यूपी के राज्यसभा की 10 सीटों के लिए कल मतदान होना है उससे पहले राजनीति दलों के खेमेबाजी से लेकर विधायकों को एकजुट करने का सिलसिला लगातार जारी है । इस बीच आरएलडी के विधायकों ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है । बीजेपी और आरएलडी के बीच गठबंधन तय होने के बाद आज पहली बार सभी विधायक एक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुचे है ।
आपको बता दे लखनऊ लोकभवन में राज्यसभा चुनाव के लिए एनडीए विधायकों को वोटिंग के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है । जिसके तहत एनडीए के सभी आठ प्रत्याशियों को वोट करने के लिए विधायकों को समूह में बांटा जाएगा । साथ ही विधायकों को सही तरीके से वोट डालने की ट्रेनिंग दी जा रहै ताकि किसी भी विधायक का वोट अवैध ना हो सके । मतदान के प्रशिक्षण के बाद मतपत्रो की जांच की जाएगी ।
उधर लोकभवन पहुंचे आरएलडी विधायकों में अशरफ अली ने कहा है आरएलडी के विधायक एकजुट है । आरएलडी अह एनडीए का हिस्सा है लिहाजा हमारी पार्टी के मुखिया जयंत चौधरी के निर्देश के मुताबिक हम सभी बीजेपी के प्रत्याशियों को वोट देंगे ।
उत्तर प्रदेश खाली 10 सीटों के लिए चुनाव होना अब तय है । किसी भी प्रत्याशी के नाम वापस न लेने की स्थिति में निर्विरोध निर्वाचन की उम्मीदें खत्म हो गयी है । अब कल यानी 27 फरवरी को इन 10 सीटों के लिए 11 उम्मीदवारों के बीच मुकाबले के लिए मतदान कराये जायेंगे । आपको बता 20 फरवरी यानी मंगलवार को उम्मीदवारों की तरफ नाम वापसी की आखिरी तारीख थी। किसी ने भी अपना पर्चा वापस नहीं लिया । बीजेपी की तरफ से सबसे संजय सेठ के नाम का ऐलान सबसे आखिरी दौर में किया गया । इसके बाद राज्यसभा के चुनाव में क्रॉस वोटिंग होना तय माना जा रहा है । अब 10 राज्यसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होंगे । इमसे बाद मतगणना होगी और नतीजे घोषित किये जायेंगे ।