अगर आप रोजाना तौर पर यात्रा करते हैं वो भी बस से तो आपके लिए ये खबर काफी जरूरी है, क्योंकि अब बहुत जल्द बस के किराए में बदलाव होने वाला हैं। जी हां परिवहन निगम ने प्रति टोल 1 से 3 रुपए किराया बढ़ाया है, जोकि सोमवार रात 12 बजे से लागू भी कर दिया जाएगा। वहीं, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी NHAI के टोल टैक्स बढ़ाने के बाद परिवहन निगम ने भी बस का किराया बढ़ाने का फैसला लिया है।
जानें कितना देना पड़ेगा किराया
लखनऊ से प्रयागराज जाते वक्त तीन टोल गेट पड़ते हैं तो ऐसे में पहले टोल गेट का किराया आपका एक रुपये पड़ता था, जोकि अब तीन रुपये हो गया हो गया। लखनऊ से वाराणसी के सफर की बात करें तो 3 रुपए एक्स्ट्रा देने पड़ेंगे। पहले किराया 467 रुपए था, जो बढ़कर 470 रुपए हो गया है। इसी तरह अयोध्या और गोरखपुर के किराए में 1 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।
बता दें, यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों के टिकट में हर यात्री से टोल का सरचार्ज (Checkout Fee) ली जाती है। यह सरचार्ज संशोधित होने पर बदल जाता है। ऐसे में प्रत्येक बसों में 35 यात्रियों के हिसाब से सरचार्ज का आकलन किया जाता है। वहीं, जिन मार्गों पर टोल दरें पहले 50 पैसे से कम रही हैं, वहां अब नई दरें लागू होने से सरचार्ज 50 पैसे से अधिक हो रहा है, इससे बसों का किराया बढ़ रहा है। कई ऐसे भी टोल हैं, जहां नई दरों के बाद भी सरचार्ज की बढ़ोतरी 50 पैसे तक ही हुई है, वहां किराए में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा।