OP Rajbhar Yellow Gamcha: उत्तर प्रदेश में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के चीफ ओमप्रकाश राजभर अपने बड़बोलेपन के चलते इन दिनों चर्चाओं में रहे हैं। उनको पीले गमछे पर काफी गुमान है। इसको वे अपनी प्रतिष्ठा से भी जोड़कर देखते हैं। तभी उन्होंने एक ऐसा बयान दिया था जो कई लोगों के गले नहीं उतरा।
सुहेलदेव ने कहा था कि कोई भी पीला गमछा पहनकर पुलिस के पास चला जाए तो उसकी बात सुनी जाएगी। क्योंकि पुलिस को उस गमछे में साक्षात ओमप्रकाश राजभर के ‘दर्शन’ होंगे। किसी पुलिस अधिकारी में इतनी हिम्मत नहीं कि पीला गमछा देखकर कोई उनको फोन करे।
दिलचस्प बात है कि इस बयान के बाद यूपी के फर्रुखाबाद में इस पार्टी का एक कार्यकर्ता पीला गमछा डालकर थाने पहुंच गया लेकिन वहां उसकी फजीहत ही हो गई। दारोगा ने कार्यकर्ता का गमछा और मोबाइल फोन भी ले लिया। कार्यकर्ता की कथित तौर पर पिटाई भी की गई।
अब ओमप्रकाश राजभर की प्रतिक्रिया का इंतजार स्वभाविक ही था। लेकिन राजभर ने अप्रत्याशित तौर पर ये कह दिया है कि वे फर्रुखाबाद में पार्टी के जिलाध्यक्ष तक को नहीं जानते हैं। राजभर ने ये भी कहा कि उनको मामले की भी जानकारी नहीं है। जबकि पार्टी के जिलाध्यक्ष संदेश कश्यप ने इस बात की पुष्टि की है कि थाने में पीला गमछा पहनकर गए कार्यकर्ता के साथ पुलिस ने अभद्रता की थी और पार्टी के बारे में भी गलत कहा था।