2nd Phase Of Voting: उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान शाम 6 बजे संपन्न हो चुका है। इस दौरान यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर लोगों ने बढ़-चढ़कर मतदान किया। दूर-दराज से लोग मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मत का प्रयोग किया। मतदाताओं की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट रहा। किसी भी मतदाता को कोई भी दिक्कत ना हो, इसे लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी।
यूपी में दूसरे चरण के लिए 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग के दौरान बसपा के नेता आकाश आनंद ने एक बड़ा दावा किया। बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने कहा, ‘पीएम मोदी 400 या 500 पार बोलें, गारंटी से कुछ नहीं होता, अगर जमीन पर काम नहीं किया है तो वह 400 क्या 250 पार भी नहीं कर पाएंगे। इस बार उन्हें जमीन पर उतर कर लोगों से पूछना चाहिए कि वो किसको वोट देना चाहते हैं, तो आपकी सचाई पता चल जाएगी।’
बता दें, यूपी में अब तीसरे चरण के तहत 7 मई को मतदान डाला जाएगा, जिसमें संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली लोकसभा सीट शामिल है। 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट भी आ जाएगा।