उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट से सपा मुखिया अखिलेश यादव ने शानदार जीत हासिल की हैं। ऐसे में सियासी गलियारों में चर्चा है कि अखिलेश यूपी की राजनीति से ऊपर उठकर अब केंद्र की राजनीति करेंगे। साथ ही यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद भी छोड़ देंगे, जिसके बाद से ही कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में पार्टी का नेता कौन होगा? करहल विधानसभा सीट से चुनाव कौन लड़ेगा? साथ ही क्या शिवपाल यादव को विधायक दल का नेता बनाया जाएगा?
दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी के तीन वरिष्ठ नेता और विधायक सांसद चुने गए हैं। इसमें अखिलेश यादव के साथ ही विधानसभा में बैठने वाले फैजाबाद से चुनाव जीते अवधेश प्रसाद और अंबेडकर नगर से चुनाव जीते लालजी वर्मा शामिल हैं। चुनाव जीतने के बाद अब तीनों नेता दिल्ली जाएंगे। ऐसे में उत्तर प्रदेश विधानसभा में पार्टी का नेता कौन होगा इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है।
दूसरी ओर पार्टी के भीतर दूसरी चर्चा यह भी है कि अखिलेश यादव की करहल विधानसभा सीट से चुनाव कौन लड़ेगा. साथ ही क्या शिवपाल यादव को विधायक दल का नेता बनाया जाएगा? वहीं, शिवपाल यादव विधायक दल में सबसे वरिष्ठतम सदस्य हैं इसलिए कहा जा रहा है कि उन्हें नेता प्रतिपक्ष का पद दिया जा सकता है। फिलहाल, इसपर आखिरी फैसला अखिलेश ही लेंगे।
इसके साथ ही कहा जा रहा है कि मैनपुरी के करहल विधानसभा से अखिलेश अपने भतीजे तेज प्रताप यादव को चुनाव लड़वा सकते हैं, जिन्हें कन्नौज से पहले टिकट दिया गया था लेकिन बाद में उस सीट से अखिलेश खुद चुनाव मैदान में उतर गए थे।