Uttar Pradesh News: लखनऊ के गोमतीनगर में स्थित एक नामी होटल हयात में बुधवार रात खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफएसडीए) की टीम ने छापा मारा। एफएसडीए की टीम को होटल में एक्सपायरी प्रोडक्ट मिले। इसके बाद होटल को नोटिस जारी किया गया। अधिकारियों ने होटल में पाए गए दही, पनीर और चटनी के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं।
होटल की चटनी खाने से तबीयत बिगड़ी
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने होटल के खाने को लेकर एक शिकायत मिलने पर छापा मारा था। कारोबारी अमनदीप सिंह ने एक शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा कि मंगलवार रात वह अपने दोस्तों के साथ खाना खाने हयात होटल गए थे। वहां होटल की चटनी खाने के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई। हालत बिगड़ने पर अमनदीप के दोस्त उन्हें तुरंत लोहिया अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत में सुधार आया।
जांच में मिले एक्सपायरी प्रोडक्ट
अमनदीप ने आरोप लगाया है कि हयात की खराब चटनी खाने के बाद उनकी तबीयत खराब हुई। एफएसडीए के अधिकारी जेपी सिंह ने मीडिया को बताया कि शिकायत मिलने के बाद बुधवार देर रात एक टीम को होटल में भेजा गया। टीम ने मौके पर पहुंच कर खाद्य पदार्थों की जांच की तो उसमें कई बेकरी प्रोडक्ट एक्सपायरी निकले। इसके अलावा शुगर, मिल्क पाउडर, फूड कलर और अन्य कई प्रोडक्ट भी खराब थे।
होटल मैनेजमेंट ने आरोपों को नकारा
बता दें, एफएसडीए ने होटल प्रबंधन को एक्सपायरी चीजे रखने के लिए नोटिस जारी किया है। खाद्य पदार्थों की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। हयात होटल की मार्केटिंग मैनेजर खुशबू ने सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि होटल के खाने में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं है। यहां खोने की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाता है। मैनेजर ने कहा कि हमारे यहां कोई एक्सपायरी प्रोडक्ट इस्तेमाल नहीं होता है।