राज्यसभा चुनाव में मतदान से पहले सपा के मुख्य सचेतक विधायक मनोज पांडेय ने इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने वाले विधायक के खिलाफ अब समाजवादी पार्टी ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर विधानसभा से उनकी नेम प्लेट हटा दी है।
नेम प्लेट हटाने का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मनोज पांडेय की नेम प्लेट को हटाया जा रहा है। मनोज पांडेय के इस्तीफा देने के कुछ ही घटों बाद ये कार्रवाई की गई है।
विधानसभा से मनोज पांडेय की मुख्य सतेचत पद की नेम प्लेट उखाड़ फिकवाई
— Samajwadi Prahari (@SP_Prahari) February 27, 2024
सपा में गद्दारों की कोई जगह नहीं
कितने सारे पद दिए गए थे @Manojpandeyweb को फिर भी गद्दार गद्दारी कर गया। pic.twitter.com/BurNsKMjTm
राज्यसभा चुनाव और सपा नेता मनोज कुमार पांडे के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता वीरेंद्र चौधरी का कहना है, “इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जीतेंगे। गठबंधन के एक हिस्से के रूप में, हम इंडिया ब्लॉक के साथ खड़े हैं और अपना वोट डाल चुके हैं।” वोट… पार्टी के भीतर क्या हुआ, इस पर मैं कुछ नहीं बोल सकता क्योंकि यह उनका आंतरिक मामला है। विपक्षी गठबंधन काफी मजबूत है और हम अपनी जीत को लेकर आशावादी हैं।
#WATCH | Lucknow (UP): On Rajya Sabha elections and the resignation of SP leader Manoj Kumar Pandey, Congress leader Virendra Chaudhary says, "The INDIA alliance candidates will win. As a part of the alliance, we stand with the INDIA bloc and have cast our votes… What happened… pic.twitter.com/UULRVQSO2g
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 27, 2024
राज्यसभा चुनाव और सपा नेता मनोज कुमार पांडे के इस्तीफे पर कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना का कहना है, “मुझे उम्मीद है कि इंडिया गठबंधन के 3 उम्मीदवार जीतेंगे…यह उनका निजी मामला है, मैं उस पर कोई बयान नहीं देना चाहूंगा। आज की तारीख में लोकतंत्र को बचाने के लिए इंडिया ब्लॉक का गठन किया गया है और हम सब मिलकर इसे साकार करने के लिए काम कर रहे हैं।
#WATCH | Lucknow (UP): On Rajya Sabha elections and the resignation of SP leader Manoj Kumar Pandey, Congress MLA Aradhana Misra Mona says, "I am hopeful that the 3 candidates of the INDIA alliance will win…This is their personal matter, I would not like to make any statement… pic.twitter.com/3TM2R0r6Rl
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 27, 2024