Strike of Resident Doctor: कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के बाद गुस्साए बीएचयू के रेजिडेंट डॉक्टर आज भी हड़ताल पर हैं। हड़ताल के कारण बीएचयू के सर सुंदरलाल हॉस्पिटल की व्यवस्था भी खराब हो गई है। हॉस्पिटल में सोमवार को सभी ओपीडी के विभागों में केवल 631 मरीज को देखा गया, जिनमें से 29 लोगों को भर्ती कराया गया।
बीएचयू के रेजीडेंट और सीनियर डॉक्टरों समेत मेडिकल स्टाफ ने मांग पत्र में सुरक्षा की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने कोलकाता में हुई घटना के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की। वे कुलपति से मिलकर अपनी मांगों के लिए बात करना चाहते हैं, लेकिन अभी तक उनसे नहीं मिले हैं।
हड़ताल के 7वें दिन रेजीडेंट डॉक्टरों ने शाम को कैंडल मार्च निकाला और हाथों में मोमबत्ती लिए चिकित्सा विज्ञान संस्थान से कुलपति आवास पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया।
धरना प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर कुलपति से मिलने की मांग कर रहे थे, पर कुलपति नहीं मिले, जिस कारण कुलपति के स्थान पर डिप्टी चीफ प्रॉक्टर से डॉक्टरों ने सवाल किया कि कुलपति कहां पर हैं… तो डिप्टी चीफ प्रॉक्टर ने जवाब दिया कि वो बाहर गए हैं।
इस पर डॉक्टरों ने पूछा कि उनकी जगह पर कौन देख रहा है, उनको बुलाया जाए तो डिप्टी चीफ प्रॉक्टर ने कहा कि मुझे नहीं पता है, जिसके बाद रेजिडेंट डॉक्टरों और प्रॉक्टोरियल बोर्ड में काफी बहस हुई।