उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 8 सीटों पर मतदान किया जाएगा। बीते दिन यानी बुधवार से नामांकन शुरू हो गया है। लेकिन, उत्तर प्रदेश से अखिलेश यादव, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने पर अभी तक सस्पेंस बरकरार हैं। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अभी तक अपने उम्मीदवारों का लिस्ट जारी नहीं की है। वहीं, सबकी नजरें यूपी के दो प्रमुख सीटों पीलीभीत और सुल्तानपुर पर है कि आखिर वहां से कौन चुनाव लड़ेगा।
क्या निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे वरुण गांधी?
पहले चरण में पीलीभीत में ही मतदान होने हैं। लेकिन, अभी तक बीजेपी ने पीलीभीत सीट से वरुण गांधी चुनाव लड़ेंगे इस पर मुहर नहीं लगाई है। सूत्रों के अनुसार, बीजेपी इस बार वरुण गांधी का टिकट काट सकती है। तो वहीं, यह भी जानकारी मिली है कि वरुण गांधी ने नॉमिनेशन के 4 पर्चे खरीदे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बीजेपी से टिकट न मिलने की स्थिति में वरुण गांधी पीलीभीत में निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं। कहा यह भी जा रहा है कि समाजवादी पार्टी की लोकसभा चुनाव को लेकर हुई बैठक में वरुण गांधी के नाम पर भी चर्चा हुई है। लेकिन, जब पत्रकारों ने इस सवाल किया तो सपा अध्यक्ष ने इस पर कहा कि वो वरुण गांधी को टिकट देने पर विचार करेंगे।
मेनका गांधी का भी कट सकता है पत्ता
मेनका गांधी ने यह साफ किया है कि वरुण की टिकट फाइनल हो जाने के बाद ही, वो चुनाव लड़ने का फैसला करेंगी। ऐसे में अगर बीजेपी दोनों में से किसी एक को टिकट देना चाहती है तो बीजेपी को वरुण गांधी को टिकट देना चाहिए। चर्चा है कि बीजेपी सुल्तानपुर से मेनका गांधी का टिकट काट सकती हैं। सुल्तानपुर से समाजवादी पार्टी के बागी विधायक मनोज पांडे के चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, बीजेपी बृजभूषण शरण सिंह का भी टिकट काट सकती है। बृजभूषण शरण सिंह की जगह पार्टी उनकी पत्नी या बेटे को टिकट दे सकती है।
बीजेपी के इन 24 सीटों के टिकट पर जारी है मंथन
उत्तर प्रदेश की 51 सीटों पर बीजेपी ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। 24 सीटों पर बीजेपी ने अभी तक अपने उम्मीदवारों का ऐलान करना अभी बचा है। सूत्रों के अनुसार, पार्टी में इन 24 सीटों को लेकर मंथन जारी है। अभी तक बीजेपी ने गाजियाबाद से कौन चुनाव लड़ेगा, इस पर भी कुछ नहीं बताया है। बता दें कि गाजियाबाद से लगातार दो बार से पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह सांसद है। फिलहाल, इस सीट पर कई बड़े दावेदारों के नाम चर्चा में हैं।
विपक्ष से कोई बड़ा चेहरा अब तक मैदान में नहीं
उत्तर प्रदेश की सीटों पर विपक्ष भी अपनी-अपनी तैयारियों में जुट चुका है। अभी तक यूपी में विपक्ष का कोई भी बड़ा चेहरा चुनावी मैदान में नहीं उतरा है। तो वहीं, रायबरेली और अमेठी सीटों को लेकर ये साफ नहीं हुआ है कि वहां से राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे या प्रियंका गांधी? इसका एक कारण यह भी है कि यूपी की 8 सीटों पर नामांकन बुधवार से शुरू हो जाने के बावजूद भी कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की एक भी लिस्ट जारी नहीं की है।
क्या मैनपुरी में होगा बहुओं का आपस में मुकाबला?
मैनपुरी सीट पर अपर्णा यादव के डिंपल यादव के खिलाफ चुनाव लड़ने की अटकलें तेज है। कहा जा रहा कि बीजेपी मैनपुरी सीट से डिंपल यादव के खिलाफ उनकी देवरानी अपर्णा यादव को खड़ा कर सकती है। आजम खान के गढ़ रामपुर में भी अभी तक सपा और बसपा ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है। बता दें कि रामपुर सीट पर पहले ही चरण में चुनाव होना है।
इन सीटों पर होगा पहले चरण का मतदान
19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तर प्रदेश की 8 संसदीय सीटों पर मतदान किया जाएगा। ये सीटें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (एससी), मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत है। तो वहीं, चुनाव के लिए अधिसूचना 20 मार्च को जारी कर दी गई है। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 मार्च है और वोटों की गिनती 4 जून को होनी है।