पुलिस एक बार फिर इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के घर पहुंची। पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा के घर के बाहर गैर जमानती वारंट (NBW) का नोटिस लगा दिया है। नोटिस में बताया गया है कि अगर मौलाना 19 मार्च तक यानि की आज अगर कोर्ट में पेश नहीं हुए तो उनकी सारी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी।
पुलिस को तौकीर रजा की तलाश
बता दें कि काफी समय से पुलिस फरार मौलाना तौकीर रजा की तलाश कर रही है। लेकिन, पुलिस के हाथों अभी तक कोई कामयाबी नहीं लगी है। एडीजे फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम में इस मामले की सुनवाई चल रही है। कोर्ट की सुनवाई में तौकीर रजा लगातार गैर मौजूद रहा, जिसके बाद जज रवि कुमार दिवाकर ने मौलाना के खिलाफ 13 मार्च को NBW नोटिस जारी किया। साथ ही कोर्ट ने पुलिस को ये आदेश दिया कि वो मौलाना को 19 मार्च तक कोर्ट में पेश करे। अगर आज मौलाना तौकीर रजा कोर्ट में पेश नहीं होता है तो मौलाना की सारी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। बता दें कि इससे पहले भी कोर्ट ने समन जारी कर मौलाना को 11 मार्च को कोर्ट में पेश होने को कहा था।
क्या है मामला
2010 में हुए बरेली में विवादित बयान दिया था, जिस कारण वहां दंगे भड़क उठे थे। पुलिस ने पिछले साल ही बरेली हिंसा के मास्टर माइंड मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। बता दें कि हाल ही में तौकीर रजा ने हल्द्वानी हिंसा को लेकर भी विवादित बयान दिया है।