यूपी के बदायूं में घर में घुसकर दो नाबालिग बच्चों की निर्मम हत्या पर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने दुख जताया हैं। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय इसकी आड़ में राजनीति नहीं होनी चाहिए इसलिए आरोपियों के खिलाफ अभी ही सरकार कार्रवाई करे।
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करके कहा, ” बदायूं में दो भाइयों की निर्मम हत्या की घटना अति-दुःखद और अति-निन्दनीय है। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करनी जरूरी है, ताकि चुनाव के समय में इस मामले की आड़ में राजनीति न हो।‘’
क्या है मामला?
बदायूं में नाई की दुकान चलाने वाले साजिद ने मंगलवार को एक घर में घुसकर दो नाबालिग भाइयों की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतकों की पहचान आयुष (उम्र 12) और अहान उर्फ हनी (6) के तौर पर हुई है। मझले भाई (8) पर भी पर वार करके उसकी हत्या करने की कोशिश की गई लेकिन वह घायल हालत में किसी तरह बचकर भाग निकला। आयुष और अहान की मौके पर ही मौत हो गई थी।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस महानिरीक्षक डॉक्टर राकेश सिंह ने मीडिया को बताया कि हत्या के कुछ घंटों बाद ही आरोपी साजिद को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मार गिराया। साथ ही दूसरे आरोपी जावेद को बरेली में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जावेद और साजिद दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है।