उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में शादी-विवाह में शराब और डीजे बजाने पर रोक लगाने की तैयारी की जा रही है। दरअसल, मथुरा के कोसीकलां में शादी से जुड़ी सभी रस्मों के दौरान शराब पीने और डीजे बजाने पर रोक को लेकर पांच पालों के 62 गांवों की पंचायत हुई। इस पंचायत में शादी-विवाह में होने वाले खर्चों को कम करने के लिए भी बैठक की गई। पंचायत की बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया है कि नियमों को इलाके में सख्त रूप से लागू करने के लिए और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए हर गांव गांव में प्रधान के नेतृत्व में पांच सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी।
पंचायत में इन नियमों के संचालन में सहयोग देने का वादा किया। पंचायत में यह कहा गया कि सामाजिक रस्मों में कम से कम खर्चा किया जाना चाहिए। रस्मों के दौरान शराब और डीजे बजाना पूरी तरह से बंद किया जाएगा। साथ ही पंचायत ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में अवैध तरीकों से मिलने वाली से शराब पर भी प्रतिबंध लगाया जाएगा। अगर नियम लागू होने के बाद भी की व्यक्ति डीजे बजता या शराब पीते पाया गया तो, उस व्यक्ति का डीजे सीज करने के साथ-साथ उसपर जुर्माना भी लगाया जाएगा। बता दें कि जुर्माना वसूलने का अधिकार भी पांच सदस्यीय कमेटी को दिया गया हैं।
पंचायत बैठक में शामिल लोग
इस बैठक की अध्यक्षता श्री महंत प्रेमदास महाराज ने की। 62 गांवों की पंचायत की इस बैठक में कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण, मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी, महंत जानकी दास, रावतपाल के पदम सिंह बाबूजी, डीडेपाल के सरमन सिंह, लोहकना के भीम चौधरी, गठौनापाल के कश्यप देव, बैनीबाल पाल के रूपचंद, महीपाल सिंह, ब्लॉक प्रमुख छाता महेंद्र सिंह, कुमरचंद रावत, डालचंद चौधरी, मोहनश्याम फोरमैन, हरिशचंद फैली प्रधान, रूगन भगतजी, रतन सिंह बैनीवाल, अमीचंद, कल्लू सिंह चौधरी, ऊधम सिंह, नेपाल सिंह, डालू कादौना, सोनू, बगजीत, गंगाश्याम, भोले, राजवीर सिंह, जगदीश, दिगबंर सिंह, समेत सभी गांवो के प्रधान और ग्रामीन शामिल थे।