उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी गुरुवार को अयोध्या को करीब 1,000 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ जीआईसी में जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही प्रदेश के सीएम आज अयोध्या में लगभग तीन घंटे के लिए रुकेंगे।
परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने के लिए सूबे के सीएम करीब 12:45 बजे तक राम कथा पार्क हेलीपैड पहुंचेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री हनुमानगढ़ी व श्री राम मंदिर परिसर में दर्शन करेंगे, जिसके बाद वह विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। सीएम जनसभा को संबोधित करने के बाद, रामनवमी मेले की तैयारियों को लेकर हो रही बैठक में भी शामिल होंगे। अयोध्या में करीब तीन घंटे रुकने के बाद सीएम योगी गोंडा जाएंगे।
जीआईसी में हो रही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा में 50,000 से भी अधिक लोग शामिल हो सकते हैं। लोकसभा चुनाव के संयोजक डॉ. बांके बिहारी मणि त्रिपाठी ने मीडिया को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा को लेकर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं व नेताओं को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। इस सभा में अयोध्या से 20,000 और विधानसभा क्षेत्रों से 10-10 हजार लोग शामिल हो सकते हैं।