Asaram Bapu Rape Victim Video: जेल में बंद आसाराम बापू एक फिर से चर्चाओं में हैं। बाबा के ऊपर जिस नाबालिग का रेप करने का आरोप है, उसके पिता का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में लड़की के पिता का कहना है कि उसकी बेटी ने आसाराम पर झूठे आरोप लगाए हैं।
वीडियो वाले शख्स को तलाश रही पुलिस
ये वीडियो अनिल कुमार शर्मा नाम के सोशल मीडिया अकाउंट से वायरल हुआ है। पुलिस ने इस शख्स पर एफआईआर भी फाइल कर दी है। एसपी अशोक कुमार मीणा ने इस बात की जानकारी दी है।
पुलिस गलत इरादों से वीडियो वायरल करने वाले शख्स की तलाश कर रही है। असल में वीडियो में लड़की के पिता नहीं हैं बल्कि वह कोई और है जो पीड़िता का पिता होने का दावा करते हुए आसाराम को सही ठहरा है और रेप पीड़िता को झूठा।
प्लीज हमें माफ कर दीजिए
लड़की यूपी के शाहजहांपुर में रहती है। उसके पिता वहां के निवासी हैं। उनका कहना है ये वीडियो आसाराम के फॉलोअर ने वायरल की है और इसका मकसद उनके परिवार को आहत करना है।
वीडियो में पिता बना शख्स कह रहा है, प्लीज हमें माफ कर दीजिए। मेरी बेटी ने गलत आरोप लगाए हैं।
उम्रकैद काट रहा है आसाराम
बता दें, आसाराम द्वारा इस लड़की का रेप जोधपुर आश्रम में 2013 में किया गया था। तब लड़की उम्र केवल 16 साल थी।
वीडियो वायरल होने के बाद लड़की के परिवार को पुलिस सुरक्षा दे दी गई है। खुद को संत बताने वाले आसाराम को जोधपुर कोर्ट द्वारा दोषी पाया गया था और 2018 में रेप केस में उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी।