यूपी पुलिस का तंत्र अब और भी ज्यादा मजबूत होने वाला है। जी हां यूपी 112 के काफिले में अब 6278 वाहन हो गए हैं। सीएम योगी ने 1778 नए वाहनों की मंजूरी दे दी है। इससे अब जरूरतमंदों को समय रहते ही मदद मिलेगी। योगी ने कहा कि हमने यूपी-112 के रिस्पांस टाइम को कम करने और पीआरवी-112 की संख्या बढ़ाने का प्रयास किया है। चौपहिया के साथ दोपहिया वाहनों को भी 112 के बेड़े में शामिल किया है, ताकि गली-मोहल्लों तक आमजन की मदद की जा सके।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना काल के दौरान लगे लॉकडाउन के वक्त यूपी 112 लगातार सुर्खियों में बना रहा। लोगों ने पुलिस बल के सेवाभाव को देखा था। जिन गली-मोहल्लों में फोर व्हीलर नहीं जा सकती, वहां टू व्हीलर पहुंचे। इसके साथ ही कानपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से कर्मचारी कल्याण के लिए एसी हेलमेट प्रदान करने की अभिनव पहल की सराहना भी की।
बता दें, यूपी पुलिस के दूसरे चरण में नई तकनीक के साथ संसाधनों को भी बढ़ाया गया है। साथ ही, 15 नई एजेंसियों के साथ एकीकरण किया गया है। कॉलटेकर्स की संख्या 673 से बढ़ाकर 825 की गयी है। अब प्रतिदिन औसतन 28 हजार काॅल सुनी जा सकेंगी। पीआरवी को ट्रेक भी किया जा सकेगा।