UP Assembly Bypolls 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश की चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। इसके साथ ही, इसके साथ ही तेलंगाना की सिकंदराबाद कैंट सीट पर भी प्रत्याशी का ऐलान किया गया है।
लखनऊ पूर्व से ओ पी श्रीवास्तव को मिला टिकट
बीजेपी ने ददरौल विधानसभा सीट से अरविंद सिंह, लखनऊ पूर्व से ओ पी श्रीवास्तव, गैंसड़ी से शैलेंद्र सिंह शैलू और दुद्दी से श्रवण गोंड को टिकट दिया है। लखनऊ पूर्व में 20 मई, ददरौल में 13 मई, गैसड़ी में 25 मई और दुद्धी में एक जून को मतदान होगा।
बता दें कि शाहजहांपुर की ददरौल सीट पर बीजेपी विधायक मानवेंद्र सिंह, बलरामपुर की गैसड़ी सीट पर सपा विधायक डॉ. शिव प्रताप यादव और लखनऊ पूर्व सीट पर पूर्व मंत्री आशतुोष टंडन ‘गोपाल जी’ के निधन की वजह से उपचुनाव हो रहा है। वहीं, सोनभद्र की दुद्धी सीट पर बीजेपी विधायक रामदुलार को कोर्ट से 25 साल की सजा मिलने और अयोग्य घोषित होने के कारण उपचुनाव हो रहा है।
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी की 12वीं लिस्ट
बता दें कि बीजेपी ने आज लोकसभा चुनाव के लिए अपनी 12वीं लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में कुल 7 लोगों के नाम शामिल हैं। यूपी की फिरोजबाद सीट से बीजेपी ने ठाकुर विश्वदीप सिंह, जबकि देवरिया से शशांक मणि त्रिपाठी को प्रत्याशी बनाया है। देवरिया से टीएमसी के टिकट पर ललितेशपति त्रिपाठी चुनाव लड़ रहे हैं।
पंजाब की तीन सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान
बीजेपी ने यूपी के अलावा, कोलकाता की डायमंड हार्बर सीट से अभिजीत दास बॉबी, पंजाब की बठिंडा सीट से आईएएस परमपाल कौर सिद्धू, होशियारपुर (एससी) से अनिता सोम प्रकाश, खडूर साहिब से मंजीत सिंह मन्ना मियाविंड को प्रत्याशी बनाया गया है। इसके अलावा, महाराष्ट्र की सतारा सीट से छत्रपति उदयनराजे भोंसले को टिकट दिया गया है।