UP Board Exam Result: यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए एक बढ़िया खबर सामने आई है। कहा जा रहा है जल्द ही यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है। अगर 25 से पहले परिणाम जारी हुए तो यूपी बोर्ड अपना ही रिकॉर्ड तोड़ देगा। जबकि इससे पहले 2023 में बोर्ड ने 25 अप्रैल को परिणाम जारी किया था।
दरअसल, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया है। इसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही यूपी बोर्ड अप्रैल में ही छात्रों का रिजल्ट जारी कर देगा। हालांकि इसको लेकर अब तक यूपी बोर्ड से कोई भी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन कहा जा रहा है कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 25 अप्रैल, 2024 या उससे पहले जारी कर सकता है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 के लिए छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in या results.upmsp.edu.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।
मार्च में खत्म हुई थी परीक्षा
यूपी बोर्ड की परीक्षा मार्च में ही खत्म हो गई थी। इसके बाद कॉपी चेक करने के लिए 31 मार्च, 2024 तक का ही समय तय किया गया था। जानकारी के मुताबिक, शिक्षकों ने 30 मार्च को ही सभी छात्रों की कॉपियां चेक कर दी थी। सबसे बड़ी बात है कि 12 दिनों के अंदर ही टीम ने 2.85 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा किया है।
33 फीसदी अंक जरूरी
बता दें कि, यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा में पासिंग मार्क्स 33 फीसदी निर्धारित किए गए हैं। वहीं, अगर कोई छात्र एक या फिर दो विषय में इतने अंक नही ला पाता है तो वह यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट का पेपर देखर अपने रिजल्ट में फिर से सुधार कर सकता हैं।