CM Yogi Press Conference: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इसके बाद अब भाजपा 75 जिलों में इसका चुनाव प्रचार करेगी। इसी के चलते सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने ‘मोदी की गारंटी’ के बारे में बताया। साथ ही 10 साल में बीजेपी के कामकाज के बारे में भी जानकारी दी।
इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होने जा रहा है। 18वीं लोकसभा के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। युवा, महिला, गरीब और किसान हमारी प्राथमिकता हैं। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी इस देश के हर तबके लिए एक प्रमाण है।
सीएम योगी ने कहा कि, 12 करोड़ किसानों को पीएम किसान निधि योजना का लाभ दिया गया है। सभी योजनाओं का लाभ लोगों को बिना किसी भेदभाव के मिला और आगे भी मिलेगा, क्योंकि ये मोदी की गारंटी है। आजादी के अमृतकाल का यह पहला चुनाव है। आत्मनिर्भर और विकसित भारत को लेकर यह चुनाव हो रहा है।
सीएम योगी ने कहा कि, ‘मोदी की गारंटी’ का संकल्प पत्र गरीब, युवा, अन्नदाता किसान और नारीशक्ति, इन चार स्तंभों को ध्यान में रखकर बना है, जो देश का Ambition है, वह मोदी जी का Mission है। कहा कि ‘भाजपा के विजन को मिशन मानकर उसे प्रभावी ढंग से लागू करने का प्रतीक बीजेपी बनी है। मोदी की गारंटी पर लोगों को विश्वास है।