UP News: आज यानि 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर लखनऊ स्थित केजीएमयू में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रक्तदान से जुड़े इस कार्यक्रम में यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी शामिल हुईं। उन्होंने रक्तदान करने वालों को सम्मानित किया। इस दौरान राज्यपाल ने रक्तदान से जुड़ी कई जरूरी बातें बताईं।
रक्तदान कार्यक्रम में आनंदी बेन ने कहा कि अभी पर्याप्त मात्रा में रक्तदान नहीं हो रहा है। इसलिए अलग तरीके अपनाने चाहिए। उन्होंने कहा, ‘जो युवा ट्रैफिक नियम का पालन नहीं कर रहे हैं, उनसे रक्तदान कराया जा सकता है।’ वे शुक्रवार को केजीएमयू में आयोजित समारोह में पहुंचीं थीं। उन्होंने कार्यक्रम में रक्तदान करने और रक्तदान शिविर लगाने वाले लोगों और संस्थाओं को सम्मानित किया।
राज्यपाल ने कहा कि कई जागरुकता कार्यक्रम चलाए गए। इसके बावजूद भी अनुमान के मुताबिक, रक्तदान नहीं हो पा रहा है। राज्य में मौजूद जेलों में भी रक्तदान शिविर लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि हर कानून तोड़ने पर सजा का प्रावधान नहीं है। सामान्य ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों से रक्तदान कराया जा सकता है।
इसके अलावा सामान्य अपराधों में सजा की जगह सेवा और रक्तदान करवाना चाहिए। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा, केजीएमयू कुलपति प्रो सोनिया नित्यानंद, एनएचएम निदेशक पिंकी जोवेल और प्रति कुलपति अपजित कौर मौजूद रहे।