उत्तर प्रदेश में गर्मी का सितम जारी है। दिनों दिन बढ़ती गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। आलम ये है कि कई जिलों में पारा 47 डिग्री को पार कर चुका है। भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से पेड़ों पर बैठे पंछी गिर कर मरने लगे हैं। ऐसा लग रहा है जैसे मानों आसमान से आग बरस रही हो। जी हां भीषण गर्मी का यह सितम पूरे हमीरपुर जिले के साथ साथ बुंदेलखंड के सभी जिलों बांदा, महोबा, चित्रकूट, जालौन, झांसी और ललितपुर जिलों मे भी देखने को मिल रहा है।
वहीं, भीषण गर्मी का सितम पूरे उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ यात्रियों की तबीयत खराब हो रही है तो दूसरी ओर वोटों से भरी EVM मशानों की रखवाली कर रहे पुलिस दारोगा की स्टारांग रूम के सामने हीट स्ट्रोक से हालत खराब हो गयी थी, बाद में उन्हें इलाज के लिए कानपुर भेजा गया। शरीर को झुलसा देने वाली लू और गर्म हवाओं के कारण ज्यादातर लोग घरों में दुबके हैं। बाहर निकलने वाले लोग गर्मी से बचाव करते नजर आ रहे हैं। झुलसा देने वाली गर्मी से लोग बिलबिला उठे हैं।
मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी
- कड़ी धूप में बाहर न निकालें खासकर दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक के बीच में बाहर ना जाएं।
- धूप से बचने के लिए गमछा, टोपी, छाता, धूप का चश्मा, जूते और चप्पल का इस्तेमाल करें।
- सफर में अपने साथ पानी रखें।
- शराब, चाय, कॉफी जैसे पेय पदार्थों का इस्तेमाल न करें. यह शरीर को निर्जलित कर सकते हैं।
- अगर आपकी तबीयत ठीक न लगे या चक्कर आए तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
- घर मे बना पेय पदार्थ जैसे कि लस्सी, नमक चीनी का घोल, नींबू पानी, छाछ, आम का पना, इत्यादि का सेवन करें।
- जानवरों कों छांव मे रखें और उन्हें खूब पानी पीने को दें।
- अपने घर को ठंडा रखें, पर्दा, शटर आदि का इस्तेमाल करें. रात मे खिड़कियां खुली रखें।