Weather Update UP: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। मंगलवार को यूपी के कई जिलों में अचानक से आंधी चली। जिस कारण कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ ही हल्की बारिश भी हुई। साथ ही लोगों को गर्मी से राहत भी मिली। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश और हवाओं का ये सिलसिला कुछ दिनों तक ऐसे ही जारी रहेगा। लेकिन बारिश खत्म होते ही एक बार फिर से गर्मी चरम सीमा पर होगी।
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में अप्रैल के महीने में ही लोगों को जून का एहसास होने लगा है। दिनों दिन गर्भी बढ़ती ही जा रही है। जिसने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। लेकिन अब पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव होगा। साथ ही यूपी में झमाझम बारिश भी होगी। इसी कड़ी में मंगलवार को राज्य के कई इलाकों में धूल भरी आंधी तो चली। साथ ही बारिश भी हुई। मौसम विभाग ने आगे बताया कि बारिश के कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत जरूर मिलेगी। लेकिन बारिश के बाद एक बार फिर मौसम गर्मी भरा हो जाएगा।
इन जिलों में हो सकती बारिश
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, कानपुर नगर, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, इलाहाबाद, मिर्जापुर, जौनपुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र, महोबा, झांसी, ललितपुर, तथा उनके आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।