UP Weather Update: यूपी के लोगों को भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से बहुत जल्द राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, यूपी में मानसून जल्द ही दस्तक देने वाला है। यानी उत्तर प्रदेश में 24 या 25 जून से बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे यानी कल से लगातार तीन दिनों तक बारिश, आंधी और तूफान के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने यूपी के 24 जिलों में अलर्ट जारी किया है। इनमें बलिया, आजमगढ़, देवरिया, कुशीनगर, मऊ, गोरखपुर, गोंडा, महराजगंज, वाराणसी, चंदौली, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, जौनपुर, बस्ती, गाजीपुर, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर और अयोध्या शामिल है।
राजधानी लखनऊ में दिनभर की तपन के बाद देर रात तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई, जिसके बाद तापमान में गिरावट महसूस की गई। वहीं, कानपुर में करीब रात दो बजे बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया। मौसम का आनंद लेने के लिए लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, बुधवार को प्रदेश के तीन शहरों का तापमान ही 45 डिग्री या इससे अधिक रहा।
International Yoga Day 2024: घूमने के लिए ही नहीं बल्कि योग के लिए भी बढ़िया हैं ये जगह
मौसम विभाग के अनुसार, 20 जून को गर्मी का रेड अलर्ट जारी रहेगा, लेकिन 21 से 23 जून के बीच पूर्वी यूपी में आंधी-बारिश के आसार हैं। वहीं, पश्चिमी यूपी में लू और तपन जारी रहेगी। साथ ही 24 और 25 जून को पूरे प्रदेश में बारिश होने की उम्मीद है।