UPSC CSE Result 2023: यूपीएससी 2023 के अंतिम परिणाम आज यानी 16 अप्रैल को घोषित कर दिए गए। यूपीएससी सिविल सेवा 2023 में 1016 अभ्यर्थी पास हुए। यूपीएससी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, आदित्य श्रीवास्तव ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 में टॉप किया है। वहीं, अनिमेष प्रधान को दूसरा स्थान मिला है। डोनुरु अनन्या रेड्डी तीसरे स्थान पर रहे।
180 उम्मीदवार बने आईएएस
यूपीएससी 2023 की इन परीक्षाओं में कुल 180 उम्मीदवारों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के लिए चुना गया है। वहीं, 200 उम्मीदवार इंडियन पुलिस सर्विस यानी IPS के लिए चुने गए हैं। भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के लिए 37 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. इन परीक्षाओं के माध्यम से 613 उम्मीदवारों का चयन केंद्र सरकार के विभिन्न ग्रेड ए पदों पर हुआ है। 113 उम्मीदवार ग्रेड बी पद के लिए चुने गए हैं।
टॉप-20 अभ्यर्थी
- आदित्य श्रीवास्तव
- अनिमेष प्रधान
- डोनुरु अनन्या रेड्डी
- पीके सिद्धार्थ रामकुमार
- रुहानी
- सृष्टि डबास
- अनमोल राठौड़
- आशीष कुमार
- नौशीन
- ऐश्वर्यम प्रजापति
- कुश मोटवानी
- अनिकेत शांडिल्य
- मेधा आनंद
- शौर्य अरोड़ा
- कुणाल रस्तोगी
- अयान जैन
- स्वाति शर्मा
- वरदाह खान
- शिवम कुमार
- आकाश वर्मा
कैसे चेक करें अपना रिजल्ट?
यूपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर एक सार्वजनिक सूचना के माध्यम से परिणामों की घोषणा की। उम्मीदवार अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले UPSC की वेबसाइट पर जाए। वेबसाइट पर जाने के बाद वहां से रिजल्ट का पीडीएफ डाउनलोड करें। उसके बाद pdf में अपना रोल नंबर डालकर अपना रिजल्ट चेक कर लें।