आज से उत्तर प्रदेश में 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 22 फरवरी से 09 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएंगी। यूपीएसएमपी दो शिफ्ट में बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा। कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं शिफ्ट 1 में हिंदी और प्राइमरी हिंदी विषयों के साथ शुरू होंगी और शिफ्ट 2 की परीक्षा कॉमर्स विषय के साथ शुरू होगी।
वहीं परीक्षा का समय एक घंटे बढ़ा दिया गया है। परीक्षा का समय सुबह 7.30 बजे से बदलकर 8.30 बजे कर दिया गया है। परीक्षा 8.30 से 11.45 बजे तक होगी। साथ ही परीक्षा केंद्र पर दोनों पाली में आधे घंटे तक पहुंचने वाले विद्यार्थियों को देरी का कारण बताना होगा। इसके बाद वहां मौजूद अधिकारियों की अनुमित पर प्रवेश दिया जाएगा।
#WATCH | Uttar Pradesh Board Examinations | In Lucknow, District Inspector of Schools, Rakesh Kumar says, "There are 133 exam centres across the district where High School and Intermediate exams began today. For the supervision and monitoring of all of these centres, zonal… pic.twitter.com/Fbqy5RtVbg
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 22, 2024
बोर्ड ने वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा कराने के लिए कमर कस ली है। एशिया में सबसे बड़ा परीक्षा संचालित करने वाले बोर्ड ने इस बार सोशल मीडिया खासकर वाट्सएप, एक्स, फेसबुक, टेलीग्राम के साथ-साथ ऑनलाइन वेब पोर्टल/साइट पर 24×7 निगरानी रखने के लिए बोर्ड की तरफ से क्विक रिस्पॉन्स टीम व्यवस्था की गयी है। सोशल मीडिया या अन्य किसी माध्यम से प्रश्न पत्र या उसके किसी भाग या उसके हल को संचारित करने का प्रयास किया जाता है तो ऐसा करना प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम-1998 की धारा 4/10 अन्तर्गत दण्डनीय एवं गैर जमानती अपराध है। उत्तर पुस्तिकाओं पर पहली बार क्यूआर कोड क्रमांक अंकित रहेगा। कक्ष निरीक्षकों के प्रवेश पत्र को भी क्यूआर कोड के दायरे में लाया गया है। 22 फरवरी से शुरू हो रही परीक्षा में कुल 55,25,308 परीक्षार्थी सम्मिलित होने जा रहे हैं। इसमें हाईस्कूल में 29,47,311 एवं इंटरमीडिएट में 25,77997 परीक्षार्थी हैं।
इस बार बोर्ड ने व्यवस्था को और भी बेहतर बनाया है। सोशल मीडिया को भी नकल अधिनियम के दायरे में लाया गया है। इसके तहत मोबाइल या अन्य उपकरण पर प्रश्न पत्र आउट करने की कोशिश को दंडनीय एवं गैर जमानती अपराध माना जाएगा। परीक्षा के लिहाज से प्रयागराज, अलीगढ़, मथुरा, कौशाम्बी, आगरा, बलिया, मैनपुरी, बागपत, मऊ, हरदोई, आजमगढ़, चंदौली, देवरिया, गाजीपुर, गोड़ा, एटा जिलों को अतिसंवदेनशील जिला माना गया है। यहां बोर्ड के अफसरों की खास निगाह रहेगी। कंट्रोल से लगातार इन जिलों के परीक्षा पर निगहबानी की जाएगी।
बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने सोमवार को हाईस्कूल एवं इंटर परीक्षा की तैयारी की सिलसिलेवार जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षा 22 फरवरी से 9 मार्च तक संचालित होगी। कुल 16 दिनों में होने वाली परीक्षा में कुल 55 लाख से अधिक बालक बालिकाएं सम्मिलित होंगे। इसमें हाईस्कूल में 15,71,184 बालक एवं 13,76,127 बालिकाएं हैं। इंटर में 14,28,323 बालक एवं 11,49,674 बालिकाएं हैं। पूरे प्रदेश में कुल 8266 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
यूपी बोर्ड मुख्यालय समेत सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में एक-एक कमांड कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां से सभी परीक्षा केंद्रों एवं वहां के स्ट्रांग रूमों की ऑनलाइन निगरानी 24 घंटे रहेगी। बोर्ड मुख्यालय ने पहली बार पांचों क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली एवं मेरठ में कमांड एंड कंट्रोल रूम की स्थापना की है। यहां से परीक्षा केंद्रों पर नकल की घटनाओं एवं अन्य किसी प्रकार की आवंछनीय गतिविधियों के परिलक्षित होने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। सचल दस्तों को तत्काल सूचित किया जाएगा। वह तुरंत मौके पर पहुंच कर कार्यवाही करेंगे।