लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान 20 मई को किया जाएगा। ऐसे में आज शाम को चुनावी प्रचार थम जाएगा। इसके बाद कोई भी राजनीतिक पार्टी प्रचार नहीं कर पाई। अगर इस दिशा निर्देश का कोई पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ चुनाव आयोग सख्त कार्रवाई करेगा।
इन सीटों पर होगी वोटिंग
दरअसल, लोकसभा चुनाव के लिए 20 मई को उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान किया जाएगा। इसमें मोहनलाल गंज, लखनऊ, राय बरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा शामिल हैं। वहीं, इन 14 लोकसभा सीटों पर 144 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। लखनऊ की पूर्वी विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए 4 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। चुनाव प्रचार अभियान खत्म होने के बाद इन निर्वाचन क्षेत्रों के जिला निर्वाचन अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि, राजनीतिक दलों के सभी बाहरी पदाधिकारी और कार्यकर्ता निर्वाचन क्षेत्र में उपस्थित न रहें।
यह भी पढ़ें– CM अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे राघव चड्ढा, महीनों बाद वापस लौटे
चार चरणों की वोटिंग खत्म
बता दें, लोकसभा चुनाव अब अपने आखिरी दौर में पहुंचता जा रहा है। चार चरणों की वोटिंग हो चुकी है। तीन चरण बाकी हैं। 20 मई को पांचवें चरण का मतदान किया जाएगा। इन सभी का रिजल्ट 4 जून को घोषित होगा। सात ही इस बात ये भी पर्दा उठ जाएगा कि इस बार सत्ता की कुर्सी पर कौन काबिज होगा यानी की अगले 5 साल तक किसकी सरकार बनेगी।