UP Weather Forecast : उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज थोड़ा बदला हुआ लग रहा है। पश्चिमी यूपी में तेज हवाएं और बारिश हो रही है, तो पूर्वी यूपी में तेज धूप ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। इसी बीच मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि आज पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश हो सकती है। जबकि एक बार फिर से पूर्वी यूपी में धूप लोगों को परेशान करेगी।
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी यूपी में पश्चिमी विक्षोभ के कारण गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, मेरठ और नोएडा में हल्की बारिश होने की संभावना है। ऐसा ही मौसम मंगलवार यानी 16 अप्रैल को भी रहेगा। इस दौरान आसमान में बादल तो छाए ही रहेंगे, बल्कि 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंट की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। जबकि पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहेगा। जबकि आने वाले दिनों में दो डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है।
वहीं, मौसम विभाग के वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश का कहना है कि, मध्य प्रदेश से सटे हुए जिलों में 18 अप्रैल को बारिश हो सकती है। इसके बाद 19 और 20 अप्रैल को भी उत्तर प्रदेश के मध्य प्रदेश से सटे हुए जिले और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश होगी, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में सिर्फ बादलों का आना जाना रहेगा।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 15 अप्रैल को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी 19 और 20 अप्रैल को भी देश की राजधानी में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं।