Weather Update UP: उत्तर भारत में गर्मी से लोगों को हल्की राहत मिली है। बीते दिन शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई है। ऐसे में आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र लखनऊ ने आने वाले दिनों में बारिश होने के आसार जताए हैं। इसी के साथ विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश को पूरी तरह से लू मुक्त घोषित कर दिया है। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अभी तीन-चार दिन तक लू का कहर बना रहेगा।
21 जून को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। कुछ इलाकों में मौसम सुहाना बना रहा। वहीं, कुछ जिले अभी भी लू की चपेट में हैं, जिनमें उरई व उसके आसपास के इलाके शामिल हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, 23 जून से बारिश शुरू होगी और 24 तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के 50 फीसदी से ज्यादा इलाके बारिश में भीगे नजर आएंगे, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 26 तक बारिश शुरू होगी।
5 डिग्री तक गिरेगा तापमान
लखनऊ समेत प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तापमान 40 से नीचे रहा। कानपुर, प्रयागराज में पारा 42 डिग्री, उरई में 44.6 डिग्री और आगरा में 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इन इलाकों में दूसरे दिन न्यूनतम तापमान भी 30 डिग्री से नीचे बना रहा है। तापमान गिरने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, शनिवार के बाद से पारा तीन से पांच डिग्री गिर सकता है ।
पश्चिमी यूपी में जारी रहेगा लू का सितम
वहीं, मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो, पूर्वी उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश होगी और लू से पूरी तरह राहत मिल जाएगी, लेकिन पश्चिमी इलाकों में लू का सितम बरकरार रहेगा। तापमान में भी बढ़ोतरी हो सकती है।