Hathras Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मंगलवार को एक सत्संग के दौरान भगदड़ मच जाने से 120 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। आशंका जताई जा रही है कि मौतों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। बता दें, साकार विश्व हरि भोले बाबा का सत्संग यहां हो रहा था। इनके अनुयायी इन्हें भोले बाबा भी कहते हैं। अब सबके मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर ये बाबा हैं कौन? चलिए इनके बारे में जानते हैं…
भगवान से हुआ साक्षात्कार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नारायण साकार विश्व हरि उर्फ भोले बाबा मूल रूप से यूपी के एटा जिले के बहादुर नगरी गांव के रहने वाले हैं। 17 साल पहले पुलिस कांस्टेबल की नौकरी छोड़ दी थी। उन्होंने कई सालों तक इंटेलीजेंस विभाग (IB) में नौकरी की फिर कुछ समय बाद अपना पद त्याग कर बाबा ने आध्यात्म का रास्ता अपनाया। बाबा का असली नाम सूरज पाल सिंह है।भोले बाबा दावा करते हैं कि वीआरएस लेने के बाद उनका साक्षात्कार भगवान से हुआ। इसके बाद उन्होंने फैसला किया कि वह अपना पूरा जीवन समाज कल्याण में लगा देंगे।
अपने पास नहीं रखते दान और चढ़ावा
भोले बाबा का कहना है कि सत्संग में आने वाले दान, दक्षिणा, चढावा वगैरह को वे अपने पास नहीं रखते हैं, बल्कि उसे जग कल्याण में लगाते हैं। बाबा का दावा है कि उनके अनुयायियों की संख्या लाखों में है। उनके भक्त लाखों की संख्या में हर समागम में पहुंचते हैं। यहां तक कि कुछ आईएएस और आईपीएस भी उनके अनुयायी हैं।
हाथरस सत्संग घटना की वजह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाथरस जनपद के सिकंदराराऊ थानाक्षेत्र के एक गांव में भोले बाबा का सत्संग चल रहा था, जिसमें भारी संख्या में उनके भक्त पहुंचे थे। इस दौरान अचानक भगदड़ मच गई। इस हादसे में सैंकड़ों श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई और कई घायल हो गए। ये बेहद दर्दनाक मंजर है। घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज में पहुंचाया गया है।