बुधवार (27 मार्च) को लोकसभा चुनाव के लिए रामपुर सीट से सपा ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। समाजवादी पार्टी ने रामपुर से मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी को चुनावी मैदान में उतारा है। बता दें कि इस सीट से बीजेपी की ओर से घनश्याम लोधी चुनाव लड़ रहे हैं।
इसी सीट से आजम खान ने लड़ा था चुनाव
लोकसभा की इसी सीट से पहले सपा नेता रहे आजम खान चुनाव लड़ चुके हैं। लेकिन, उनके जेल में होने के कारण वह इस बार चुनाव में नहीं लड़ पाएंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सपा अध्यक्ष ने मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने मिलकर इस बारे में बात भी कर ली थी। इस मुलाकात की तस्वीर भी सामने आई है।
चार्टर्ड प्लेन के जरिये भेजवाया गया नामांकन फार्म
मौलाना नदवी मूल रूप से रामपुर के निवासी हैं। साथ ही वो पिछले 15 सालों से दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम भी हैं। सूत्रों के अनुसार, सपा की ओर से उम्मीदवार चुने जाने के बाद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी दिल्ली से रामपुर पहुंच चुके हैं। साथ ही नामांकन के लिए मौलाना के पास रामपुर में नामांकन फॉर्म भिजवाया गया था। यह फार्म दिल्ली से एक चार्टर्ड प्लेन के जरिये भेजवाया गया है। आज नामांकन के आखिरी दिन उन्होंने नामांकन दाखिल किया है।
रामपुर में फिलहाल बीजेपी का है राज
आजम खान ने 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में रामपुर सीट पर जीतकर सांसद बने थे। लेकिन, उनके जेल चले जाने के कारण 2022 में हुए उपचुनाव में यह सीट बीजेपी को मिल गई थी। रामपुर में फिलहाल बीजेपी के घनश्याम लोधी सांसद हैं। रामपुर में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी।