Yogendra Yadav: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 8 सीटों पर वोटिंग जारी है। मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बागपत, अमरोहा, बुलंदशहर और मेरठ लोकसभा सीट पर वोटर्स अपने पसंदीदा प्रत्याशी का चयन कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच प्रोफेसर और राजनीतिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव ने बड़ा दावा किया है। उनका दावा है कि यूपी में भारतीय जनता पार्टी इस बार 50 सीटों पर सिमट सकती हैं।
अपने एक्स पर योगेंद्र यादव ने दावा करते हुए लिखा कि, ‘उत्तर प्रदेश में राजनैतिक भूचाल आ सकता है। मेरठ से बनारस तक 15 संसदीय क्षेत्रों में सैकड़ों ग्रामीण वोटर से बात कर यह साफ है कि सभी जगह सभी जातियों में बीजेपी का वोट खिसक रहा है। 70 तो छोड़िए, बीजेपी के लिये 60 सीट बचाना भी नामुमकिन है, मुझे तो 50 भी नहीं दिख रहीं।’
योगेंद्र यादव ने अपने ग्राउंड रिपोर्ट के बल पर कहा कि, जमीन पर उतरने के बाद यह बात साफ जाहिर है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी के लिए 2019 के आंकड़े को छू पाना बहुत ही मुश्किल है, क्योंकि बीजेपी का वोट प्रतिशत बहुत तेजी से गिर रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की तुलना में यूपी में मुख्यमंत्री योगी ज्यादा लोकप्रिय हैं, उन्हें गुंडागर्दी खत्म करने का श्रेय मिलता है। बीजेपी के अधिकांश सांसदों और स्थानीय नेताओं के खिलाफ बहुत गुस्सा है। वोटर के मन में महंगाई और बेरोजगारी है।