सावन महीने में निकल रही कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार अलर्ट है। सकुशल कांवड़ यात्रा संपन्न कराने के लिए चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। इसी के चलते पहली बार मुजफ्फरनगर में एटीएस कमांडो को तैनात किया गया है। जिले से निकलने वाले सभी कांवड़ मार्गों पर एटीएस के कमांडो तैनात किए गए हैं, ताकि किसी तरह की कोई घटना न घट सके।
दरअसल, मुजफ्फरनगर जिले से हर साल लाखों कांवड़ यात्री होकर गुजरते हैं। जी हां… दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के शिवभक्त कांवड़ लेकर शहर और हाईवे से होकर हरिद्वार से गंगाजल लेकर जाते हैं। ऐसे में कांवड़ यात्रा को संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने एटीएस कमांडो की तैनाती के लिए शासन को पत्र लिखा था, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया और जिले में ATS के कमांडो की एक बड़ी टीम जगह-जगह तैनात की गई है।
मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह के मुताबिक, शहर के शिव चौक से रोजाना हजारों कांवड़िए हरिद्वार के लिए आ और जा रहे हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एटीएस के कमांडो की तैनाती की गई है, ताकि कांवड़ यात्रा के दौरान कोई भी अप्रिय घटना न घट सके। इसके अलावा हाईवे और कई अन्य सड़कों पर भी इन कमांडो की तैनाती की गई है।