रामनगरी अयोध्या को अब ‘ग्रीन अयोध्या’ बनाने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए ग्रीन फंड बनाने की पहल की गई है, जिसके तहत पौधारोपण कर ‘ग्रीन अयोध्या’ विकसित की जाएगी। कहा जा रहा है कि इस कार्य को पूरा करने के लिए आम लोग और संस्थाएं भी अंशदान कर सकती हैं। वहीं, अयोध्या में वन विभाग भी बड़े पैमाने पर पौधारोपण करने वाला है। इस कार्य की शुरुआत जुलाई से हो जाएगी। इसमें ज्यादातर पौधे छायादार और ऑक्सीजन वाले होंगे।
दरअसल, अयोध्या में भव्य राम मंदिर के बाद से विकास कार्यों के काम में तेजी लाई जा रही है। ऐसे में अब राम नगरी के नवनिर्माण कार्य के लिए काटे गए पेड़ों की जगह वन विभाग ने 38 लाख से ज़्यादा पेड़/पौधे लगाने की तैयारी की है। इसी के चलते आने वाले दिनों में श्रीराम जन्मभूमि पर बने भव्य मंदिर में रामलला का दर्शन करने जब दर्शनार्थी जाएंगे तो वे सुकून महसूस कर सकेंगे।
अधिकारियों के मुताबिक, योगी सरकार की पहल के चलते अब अयोध्या को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने के लिए ग्रीन फंड बनाने की योजना है, जिसके लिए काम भी शुरू कर दिया गया है। इस कार्य को पूरा करने के लिए लोगों से अंशदान भी लिया जाएगा, जिससे अयोध्या के नव निर्माण और विकास से आम लोग भी जुड़ सकें। ग्रीन फंड की योजना के तहत स्वयंसेवी संस्थाएं (NGO) और दूसरी संस्थाएं और व्यक्ति समूह भी इसमें योगदान दे सकते हैं।