Lucknow To Varanasi Train: वाराणसी से लखनऊ जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। सरकार की तरफ से यात्रियों के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। गर्मी में ट्रेन लेट के कारण यात्रियों को परेशनियों का सामान करना पड़ता है। ट्रेनों को टाइम पर पहुंचने की जगह 1 से 2 घंटे ट्रेन लेट पहुंचती है। इसी बीच सरकार ने फैसला लिया है कि वाराणसी से लखनऊ के बीच जाने वाली समर स्पेशल ट्रेन को 21 मई तक चलाया जायेगा।
उत्तर प्रदेश लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा ने बताया कि वाराणसी लखनऊ के बीच जाने वाली स्पेशल ट्रेन न0-04217 वाराणसी से सुबह करीब 06.25 बजे चलकर 11.45 पर लखनऊ पहुंचेगी। ट्रेन बीच रूदौली, दरियाबाद, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर जंक्शन, अयोध्या धाम, बाबतपुर, बाराबंकी स्टेशनों पर रूकेगी। वापसी में लखनऊ वाराणसी स्पेशल ट्रेन न0-04218 शाम करीब 04.30 बजे चारबाग से चलकर रात 09.50 बजे वाराणसी पहुंचेगी। फास्ट मैमू ट्रेन 323 कि.मी की दूरी 05.20 घंटे में तय कर रही है।
ट्रेन के लेट होने के कारण यात्रियों की शिकायत पर रेल प्रशासन की तरफ से मरम्मत कार्य की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ रही है, कोटा पटना एक्सप्रेस न0-13240 के यात्रियों ने शिकायत दर्ज कराई की मानकनगर से चारबाग स्टेशन तक पहुंचने में एक घंटे से अधिक का समय लग जाता है।
वहीं, गोरखपुर-मुम्बई स्पेशल ट्रेन न0-01084 तीन घंटे से अधिक लेट तक पहुंचती है। हावड़ा-लालकुआं एक्सप्रेस ट्रेन न0-05059 11 घंटे लेट पहुंची,लखनऊ सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन न0-03108 के यात्रियों ने डीआरएम से सोशल मीडिया पर शिकायत की है।