West Bengal Train Accident: पश्चिम बंगाल में आज यानी सोमवार को एक भीषण ट्रेन हादसा हुआ है। एक मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से जबरदस्त टक्कर मारी दी है। इस हादसे में ट्रेन को बुरी तरह से नुकसान हुआ है। मालगाड़ी से टक्कर के बाद कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन का डिब्बा हवा में लटका हुआ है। इस भीषण हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। घटनास्थल पर पुलिस और बचाव की टीम पहुंची हैं।
इस रेल हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में रेल दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद एवं हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
पश्चिम बंगाल में यह ट्रेन एक्सीडेंट आज सुबह हुआ है। टक्कर इतनी भीषण हुई है कि तीन बोगियां बुरी तरह से टूट गई है। हादसे में अबतक 7 यात्रियों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए हैं। इस हादसे में माल गाड़ी ट्रेन के लोको पायलट की भी मौत हो गई है।
बकरीद पर गोवंश के वध को लेकर DGP अलर्ट, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दुर्घटना पर दुख जताया है और कहा है कि एनएफआर क्षेत्र में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई है। बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है. रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ निकट समन्वय में काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।