Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां BBA के एक छात्र ने अपने ही अपहरण की साचिश रच दी। इतना ही नहीं, अपनी बेहोशी के वीडियो बनाकर पिता को भेजे और कहा कि अगर पैसे नहीं मिले तो बेटा जिंदा नहीं बचेगा।
क्या है पूरा मामला?
शेयर मार्केट में BBA के छात्र के 5 लाख रुपये डूब गये। छात्र ने ये पैसे कर्ज लेकर शेयर मार्केट में लगाये थे। डर के कारण छात्र ने अपने ही अपहरण का वीडियो बनाकर पिता को भेज दिया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि छात्र बिस्तर पर लेटा हुआ है। ऐसा लग रहा है कि छात्र बेहोशी की हालत में लेटा हुआ है।
पिता ने बेटे की किडनैपिंग की जानकारी पुलिस को दी। बता दें कि छात्र के दो बड़े भाई पुलिस में ही हैं। फिरौती और अपहरण की बात पर आगरा पुलिस टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी। इसके बाद बुधवार की शाम को पुलिस की टीम ने नोएडा के लॉज से छात्र को ढूंढ़ लिया। फिर छात्र ने परिवार को पूरी बात बताई, जिसे सुनकर सभी लोग दंग रह गये।
पूछताछ में छात्र ने बताया कि वह शेयर बाजार में पैसे लगाता है, जिसकी वजह से रकम डूब गई। रिश्तेदारों से उधार लेने पर भी पैसे पूरे नहीं हो पाये, जिस कारण मैंने अपहरण का ड्रामा किया।
kaushambi: आंखों के सामने कुएं में समा गया पक्का मकान, वीडियो हो रहा वायरल
पिता ने बताया कि मंगलवार को निखिल घर से कॉलेज गया और कॉल करके बोला कि जय प्रकाश ने कब्जे की सूचना देकर प्लाट पर बुलाया है। मैं वहीं जा रहा हूं। कुछ देर बाद निखिल की कॉल आयी और झगड़ा होने की बात कही और फिर फोन काट दिया। कॉल करने पर कॉल पिक नहीं किया, जिसके बाद मैंने पुलिस को सूचना दी।
ये पूरा मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र में स्थित आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज का है। छात्र का नाम निखिल है। वह मथुरा के फरह धर्मपुरा का रहने वाला है। निखिल BBA की पढ़ाई कर रहा है।