Akshaya Tritiya 2024: शुक्रवार 10 मई को अक्षय तृतीया है। इस दिन मथुरा के वृंदावन में दर्शन के लिए 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। इसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने बांके बिहारी के दर्शन के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।
अक्षय तृतीया के दिन सबसे ज्यादा श्रद्धालु बांके बिहारी के दर्शन के लिए आएंगे। बांके बिहारी साल में एक बार चरण दर्शन देते है, बांके बिहारी का शृंगार चंदन से किया जाता है। इस दिन के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से कड़ी व्यव्स्था की गई है, जिससे भक्तों को मंदिर तक पहुंचने में कोई परेशानी ओर भीड़ के कारण दबाव न हो।
विद्यापीठ चौराहे से होते हुए बांके बिहारी मंदिर के गली न0.1 तक रेलिंग लगाई गई है, जिससे होते हुए भक्त आराम से मंदिर तक जायंगे। मंदिर के प्रबंधन ने कहा कि अक्षय तृतीया के दिन बहुत भीड़ होने के कारण वृद्ध, बच्चे, दिव्यांग और बीमार व्यक्तियों को मंदिर न लाए जाएं। साथ ही मंदिर मे मोबाईल और इलेक्ट्रानिक सामान आदि न लाया जाए, मंदिर में कोई लगेज लेकर जाने नहीं दिया जाएगा।
अक्षय तृतीया के दिन श्रद्धलुओें की गाड़ियों से पूरे शहर में जाम ना लग जाए, इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से ट्रैफिक प्लान बनाया गया है, जिसके लिए गुरूवार के शाम से शनिवार तक वाहनों के लिए व्यवस्था को बदला जायेगा।
सबसे पहले पानीगांव चैराहा से सौ-सैया तक सभी भारी और बड़ी गाड़ियों को वृंदावन की ओर जाने पर प्रतिबंध रहेगा। वैष्णो देवी पार्किंग से वृंदावन की ओर जाने वाली सभी प्रकार की बड़ी बसों और छोटी बसों पर प्रतिबंध लगाया गया है, छटीकरा-वृदांवन रोड पर मल्टी लेबल पार्किंग स्थल से आगे किसी भी गाड़ी को जाने की मनाही है।