पैर छूने से हाथ पकड़ने तक, आखिर पीएम मोदी को देखते ही नीतीश बाबू को हो क्या जाता है? ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा ये वीडियो ऐसे सवाल खड़े कर रहा है। वहीं, जैसे ही ये वीडियो सामने आया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट करने लगे। हालांकि, इस वीडियो की सच्चाई क्या है चलिए हम बताते हैं।
दरअसल, प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के न्यू कैंपस के उद्घाटन के लिए मंच पर पीएम मोदी के एक ओर बिहार के सीएम नीतीश कुमार और दूसरी ओर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर बैठे थे, तभी अचानक से सीएम नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी के बाएं हाथ को पकड़ लिया और अपने हाथों में ले लिया और फिर सीएम बाबू कुछ देखने लगे। शुरुआत में तो पीएम मोदी भौचक्का रह गए, लेकिन फिर वो भी नीतीश कुमार से बात करने लगे। जानकारी के मुताबिक नीतीश प्रधानमंत्री की उंगली पर वोट देने के बाद लगी स्याही चेक कर रहे थे और इसी दौरान ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
बता दें, भारत सरकार ने 17 देशों के सहयोग से राजगीर के पास नालंदा विश्वविद्यालय का नया कैंपस बनाया है। नालंदा यूनिवर्सिटी का नया कैंपस कई मायनों में खास है। इसमें परंपरा को बनाए रखते हुए छात्र-छात्राओं को अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान की गई हैं। नालंदा विश्वविद्यालय के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने कहा, ‘नालंदा एक पहचान है, एक सम्मान है। नालंदा एक मूल्य है, मंत्र है, गौरव है, गाथा है। नालंदा उद्घोष है इस सत्य का कि आग की लपटों में पुस्तकें भले जल जाएं, लेकिन आग की लपटें ज्ञान को नहीं मिटा सकतीं।’