Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बहुजन समाज पार्टी (BSP) की तरफ से मंगलवार को पांचवीं लिस्ट जारी की गई। इस लिस्ट में 11 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। आइए जानते हैं, बसपा की तरफ से कौन सी सीट से किसको प्रत्याशी बनाया गया है।
गाजीपुर से उमेश कुमार सिंह को टिकट
बसपा ने गाजीपुर सीट से डॉ. उमेश कुमार सिंह को टिकट दिया है। वहीं, भाजपा ने पारसनाथ राय और सपा ने अफजाल अंसारी को प्रत्याशी बनाया है।
वाराणसी से अतहर जमाल लारी को टिकट
बसपा ने वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अतहर जमाल लारी को चुनावी मैदान में उतारा है। यहां से सपा-कांग्रेस गठबंधन से अजय राय चुनावी मैदान में हैं।
मैनपुरी से शिव प्रसाद यादव को टिकट
बसपा ने मैनपुरी से शिव प्रसाद यादव को टिकट दिया है। पहले उनकी जगह गुलशन देव शाक्य को प्रत्याशी बनाया गया था।
जौनपुर से श्रीकला रेड्डी को टिकट
बसपा ने जौनपुर से धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह रेड्डी को टिकट दिया है। वहीं, बलिया से लल्लन सिंह यादव, डुमरियागंज से ख्वाजा समसुद्दीन, सुल्तानपुर से उदराज वर्मा, बरेली से छोटेलाल गंगवार, फर्रुखाबाद से क्रान्ति पांडेय, बदायूं से मुस्लिम खां और बांदा से मयंक द्विवेदी को टिकट दिया गया है।
बसपा ने 56 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी
बसपा की लिस्ट की बात करें तो अब तक 14 मुस्लिम, 11 ब्राह्मण, 9 SC/ST, 17 OBC और 1 जाट चेहरे को प्रत्याशी बनाया गया है। पार्टी ने अब तक 56 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं।
बसपा को 2022 के विधानसभा चुनाव में मिले सबसे कम वोट
बसपा को 2009 के लोकसभा चुनाव में 27.4 फीसदी वोट , जबकि 2014 के चुनाव में 19.8 फीसदी वोट मिले थे। उसके बाद 2019 के चुनाव में रालोद और सपा के गठबंधन के बाद भी बसपा को 19.4 फीसदी वोट मिले। वहीं, 2022 के विधानसभा चुनाव में उसे सबसे कम 12.8 फीसदी वोट मिले।