Flight Bomb Threat: पिछले 24 घंटे से भी कम समय में देश के तीन फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली से लंदन जाने वाली विस्तारा की फ्लाइट (UK17) को बम से उड़ाने की धमकी के बाद जर्मनी के फ्रैंकफर्ट की ओर मोड़ दिया गया। वहीं, जयपुर-दुबई एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट (IX 196) को धमकी दी गई, जो फर्जी निकली।
इस बीच उड़ान से कुछ समय पहले बेंगलुरु से मुंबई जाने वाली अकासा एयर की फ्लाइट (QP 1366) को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली। दुबई-जयपुर एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट में बम की धमकी के कारण जयपुर-दुबई (IX 195) फ्लाइट को देरी से एयरपोर्ट से उड़ान भरने दिया गया।
दुबई-जयपुर एयर इंडिया एक्सप्रेस का शनिवार सुबह 6:10 बजे उड़ान भरने का समय तय था, लेकिन धमकी मिलने के कारण इसे 7:45 बजे दुबई के लिए रवाना किया गया।
सोशल मीडिया पर मिली धमकी
दिल्ली से लंदन के लिए उड़ान भरने वाली विस्तारा की फ्लाइट यूके17 को 18 अक्टूबर 2024 को सोशल मीडिया पर सुरक्षा संबंधी धमकी मिली। प्रोटोकॉल के अनुसार, सभी संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित किया गया और एहतियाती उपाय के तौर पर पायलटों ने फ्लाइट को फ्रैंकफर्ट की ओर मोड़ने का फैसला किया।
शुक्रवार को भी हुई थी ऐसी घटना
अकासा एयर ने बताया कि बेंगलुरु से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट QP 1366 को शुक्रवार को उड़ान से कुछ देर पहले सुरक्षा अलर्ट (Flight Bomb Threat) मिला। हालांकि, एसओपी के मुताबिक मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षा के लिहाज से विमान की पूरी तरह से जांच की गई। किसी भी तरह की कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली। इसके बाद सुरक्षा जांच के बाद विमान को उड़ान के लिए एनओसी दे दी गई। इसके बाद विमान ने कई घंटे की देरी से मुंबई से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी।
फर्जी कॉल करने वालों के खिलाफ उठाया जाएगा यह बड़ा कदम
कम से कम 35 फ्लाइट्स को सोमवार से अब तक ऐसी धमकियां मिल चुकीं हैं। यही कारण है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय और प्राधिकारियों को ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए कड़े नियम लागू करने पड़े हैं।
सूत्रों की मानें तो स्थिति पर जानकारी एयरलाइनों ने दी और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने सुझाव दिया कि फर्जी कॉल करने वालों को पांच साल के लिए नो-फ्लाई लिस्ट में डालने जैसे कई कदम उठाए जाएंगे। एयरलाइनों का सुझाव है कि फर्जी बम धमकियों के कारण उन्हें जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई आरोपियों से की जानी चाहिए।