IAS Deepak Kumar: चुनाव आयोग ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दीपक कुमार को यूपी के नए अपर मुख्य सचिव गृह के रूप में नियुक्त किया है। आईएएस दीपक कुमार अब आईएएस संजय प्रसाद की जगह पदभार संभालेंगे। दीपक कुमार साल 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। दीपक फिलहाल वित्त विभाग के प्रमुख हैं और अब वह गृह विभाग की कमान संभालेंगे। गृह विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे संजय प्रसाद को इलेक्शन कमीशन के आदेश के बाद देर रात हटा दिया गया।
जानकारी के मुताबिक संजय प्रसाद को हटाए जाने के बाद यूपी सरकार ने तीन नाम भेजे थे। इसमें आईएएस अफसर दीपक कुमार, मनोज सिंह और देवेश चतुर्वेदी का नाम शामिल था। चुनाव आयोग ने इनमें से दीपक कुमार के नाम पर मुहर लगा दी है।
बता दें, बीते दिन भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए छह राज्यों के गृह सचिव को हटाने का आदेश दिया था। इस दौरान उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गृह सचिव को हटा दिया गया। इसके साथ ही मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव को भी हटाया गया।
संजय प्रसाद क्यों हटाए गए?
उत्तर प्रदेश में मुख्य गृह सचिव की जिम्मेदारी संजय प्रसाद संभाल रहे थे। संजय सीएम ऑफिस में भी मुख्य सचिव थे। उन्होंने 2022 सितंबर में अपनी जिम्मेदारी संभाली थी। संजय गृह विभाग के अलावा सूचना विभाग भी देख रहे थे।
चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई चुनावों में समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए की है। आयोग का कहना है कि यह कदम स्वतंत्र, निष्पक्ष और समावेशी चुनाव सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके अलावा चुनाव आयोग ने बृहन्मुंबई नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल, अतिरिक्त आयुक्त और उपायुक्त को भी हटा दिया है।