IPL 2024 KKR vs RCB: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रोमांचक मैच देखने के लिए मिला। इस मैच में मेजबान टीम केकेआर ने 1 रन के करीबी अंतर से आरसीबी को हराकर एक और बढ़िया मैच जीत लिया। ये केकेआर की 7 मैचों में 5वीं जीत थी तो आरसीबी के लिए 8 मैचों में 7वीं हार।
इस मुकाबले आरसीबी के लिए दिनेश कार्तिक के आउट होने के बाद करण शर्मा ने जिस तरह से मिशेल स्टार्क जैसे दिग्गज गेंदबाज पर तीन छक्के लगाए उसने ईडन गार्डन्स का माहौल ही बदलकर रख दिया। हालांकि केकेआर के लिए अंत भला तो सब भला की तर्ज पर मैच खत्म हो गया।
इस मुकाबले में पहले बैटिंग के लिए बुलाई गई केकेआर की टीम ने फिलिप साल्ट की तूफानी पारी के चलते बड़ी दमदार शुरुआत पाई थी। महज 14 गेंदों पर 48 रन बनाने वाले साल्ट के बाद श्रेयस अय्यर (50), रिंकू सिंह (24), आंद्रे रसेल (27 नाबाद) और रमनदीप सिंह (24 नाबाद) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए थे।
इस टारगेट के जवाब में विराट कोहली (18) और फाफ डु प्लेसिस (7) के विकेट सस्ते में आउट हो गए। कोहली का विकेट युवा प्रतिभाशाली हर्षित राणा और फाफ को अनुभवी वरुण चक्रवर्ती ने चलता किया।
इसके बाद विल जैक्स और रजत पाटीदार के अर्धशतकों ने आरसीबी को फिर से मैच में वापस ला दिया। लेकिन यहां आंद्रे रसेल की तारीफ करने होगी जिन्होंने दोनों बल्लेबाजों को आउट करके अपनी टीम के लिए आगे का रास्ता खोला। जैक्स ने 32 गेंदों पर 55 और पाटीदार ने महज 23 गेंदों पर 52 रन बनाए थे।
ये मैच एक बार फिर केकेआर के पक्ष में चला गया लेकिन दिनेश कार्तिक की क्रीज पर मौजूदगी के चलते आरसीबी के फैंस ने आस नहीं छोड़ी थी। हालांकि एक बार फिर आंद्रे रसेल की गेंदबाजी आरसीबी पर भारी पड़ी। कार्तिक ने 18 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेली और वे रसेल का तीसरा शिकार बने।
अब जब मैच में महज औपचारिकता भर बाकी लग रही थी तो करण शर्मा ने मिशेल स्टार्क के अंतिम ओवर में तीन छक्के लगाकर माहौल गर्म कर दिया। करण हालांकि स्टार्क की गेंद पर गेंदबाज को ही कैच थमा बैठे। इस तरह से उनकी 20 रनों की पारी का अंत हुआ। अब अंतिम गेंद पर 3 रनों की दरकार थी लेकिन लॉकी फर्ग्यूसन 1 रन बनाकर रन आउट हो गए और आरसीबी एक और मैच हार गई।
इस मुकाबले में हर्षित राणा ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2, सुनील नरेन ने 34 रन देकर 2 और रसेल ने 25 रन देकर तीन विकेट लिए।