Lok Sabha Election 2024: हाल ही में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यूपी में चुनाव सात चरणों में होने वाला है, जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी। बता दें, UPSRTC की सात हजार बसें चुनाव में ड्यूटी के लिए तैयार की गयी हैं। इन सारी बसों को चुनावी ड्यूटी में भेजा जाएगा। पुलिस महानिरीक्षक ने कानून व्यवस्था की ओर से परिवहन निगम को पत्र भेजा गया है, जिसमें बसों को उपलब्ध कराने की बात लिखी गयी है।
सात चरणों में जहां-जहां चुनाव होने है वहां पर कितनी बसों की आवश्यकता है। आइये जानते हैं-
पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होना है जिसमें 608 बसों की जरूरत है, दूसरे चरण के लिए मतदान 26 अप्रैल को होना है जिसमें 657 बसों की जरूरत है, तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को है जहां 901 बसें, चौथे चरण का चुनाव 13 मई को है जहां 1235 बसें, पांचवें चरण का चुनाव 20 मई को है जहां 1249 बसों की जरूरत है, 25 मई को छठे चरण का चुनाव है जहां 1265 बसों की जरूरत है, 1 जून को होने वाले मतदान में 1136 बसों की जरूरत है।
बता दें, सातवें चरण के मतदान के लिए कुल 7051 सबसे अधिक बसों की मांग की गयी है, जिसके लिए पुलिस महानिरीक्षक ने कानून व्यवस्था यूपी एलआर कुमार की ओर से पत्र भेजा गया है, पत्र में लिखा गया है कि 45 जवानों के लिए 52 सीटर बस उपलब्ध कराई जाएं। ड्यूटी में जवानों के जाने वाली बसों की स्थिति अच्छी होने की बात भी कही गयी है।