Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मॉन्ट फोर्ट स्कूल में तीसरी कक्षा की छात्रा लंच करके कक्षा की ओर जा रही थी, तभी वह अचानक लड़खड़ा कर गिर पड़ी। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां अस्पताल के डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि छात्रा की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो चुकी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखनऊ के विकासनगर सेक्टर-14 के रहने वाले शिखर सेंगर की 10 वर्षीय बेटी मानवी मॉन्ट फोर्ट स्कूल में कक्षा तीन की छात्रा थी। मानवी के साथ ही बड़ी बहन माही भी कक्षा 11 में पढ़ती है। सुबह दोनों बहनें स्कूल गईं थीं। दोपहर में लंच के बाद मानवी सहेलियों के साथ कॉरिडोर से कक्षा की तरफ जा रही थी, तभी अचानक वह लड़खड़ा कर गिर पड़ी।
मानवी को बेसूध देख सहपाठी चीखने लगीं। वहीं, शोर सुनकर शिक्षक पहुंचे। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने छात्रा के परिजनों को सूचना दी और आनन-फानन में उसको फातिमा हॉस्पिटल ले गए, लेकिन मानवी की मां, रिटायर आईएएस नाना वीपी सिंह बच्ची को चन्दन हॉस्पिटल लेकर चले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने से मानवी की मौत हो गई।
फुटेज में लड़खड़ा कर गिरते दिखी छात्रा
इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश मिश्र ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम स्कूल पहुंची। फुटेज चेक करने पर पता चला कि मानवी कॉरिडोर से जाते वक्त लड़खड़ा कर गिर पड़ी। परिवार वाले छात्रा को लेकर अस्पताल गए थे। मौत होने के बाद परिवार वालों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।