Monsoon: काफी समय से लोग गर्मी की समस्या से जूझ रहे थे। लंबे समय से लोग मानसून का इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है। हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों को छोड़कर पूरे देश में बारिश की शुरुआत हो चुकी है। वहीं, जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बादल फटने की खबर भी सामने आई है। हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन हुआ है। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्तान, जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग हिस्सों में भी भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले दो दिनों के अंदर मानसून (Monsoon) पूरे देश में दस्तक देगा। अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में भारी वर्षा होने की भी संभावना है। वहीं, पूर्वोत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में भी मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।
Monsoon: इन राज्यों में हुई मुसलाधार बारीश
पश्चिम विक्षोभ और मानसून के प्रभाव से बीते 24 घंटे के दौरान हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर के अलावा, छत्तीसगढ़, पश्चिमी मध्य प्रदेश, ओडिशा, कोंकण और गोवा के कई इलोकों में भारी बारीश देखी गई।
तो वहीं, पंजाब, राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, मणिपुर, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और तमिलनाडु के विभिन्न जगहों पर मूसलाधार बारीश देखने को मिली।
UP में आधार की तरह बनेगा किसान कार्ड, जानें कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन