Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर के सिविल लाइन इलाके में स्थित स्वरूप प्लाजा मार्केट के दो कैफे में पुलिस ने छापेमारी की है। इस छापेमारी में 40 से अधिक लड़के-लड़कियां पकड़े गए हैं, जिनमें से अधिकतर स्कूल की छात्राएं हैं। सभी छात्राओं ने स्कूल की ड्रेस पहन रखी थी।
पुलिस को कई दिनों से इन कैफे में संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। आसपास के लोगों ने भी पुलिस से इस बारे में शिकायत की थी। इसी आधार पर सोमवार को पुलिस ने छापेमारी का फैसला लिया।
दो कैफे पर पुलिस की छापेमारी
पुलिस ने सभी पकड़े गए लोगों को थाने ले जाया गया है। उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोमवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की एक संयुक्त टीम ने सिविल लाइन इलाके के महावीर चौक स्थित स्वरूप प्लाजा मार्केट में चल रहे दो कैफों पर छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान 40 से अधिक लड़के-लड़कियों को मौके से पकड़ा गया।
पुलिस ने कैफों की तलाशी (Muzaffarnagar News) ली तो वहां से बियर की बोतलें और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुए। इससे साफ जाहिर है कि इन कैफों में अवैध गतिविधियां चल रही थीं। पुलिस ने सभी पकड़े गए लोगों को अपने हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ: विधानसभा के बाहर युवक ने खुद को लगाई आग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
स्कूल ड्रेस में पकड़ी गई लड़कियां शहर के एक नामचीन स्कूल की हैं। फिलहाल पुलिस सभी को लेकर थाने आ गई है और उनके परिजनों को बुलाया जा रहा है। थाना प्रभारी का कहना है कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों कैफे को सील भी किया जाएगा। पता चला है कि दोनों कैफे अवैध रूप से संचालित किए जा रहे थे।