Narasimha Jayanti 2024: नरसिंह जयंती 21 मई को मनाई जाएगी। इस दिन भगवान विष्णु के रौद्र स्वरूप की पूजा की जाती है। शत्रु पर विजय प्राप्ति, कोर्ट-कचहेरी का मामले से मुक्ति, रोगों के नाश के लिए नरसिंह भगवान की उपासना का महत्व माना जाता है। चलिए जानते हैं नरसिंह भगवान की पूजा का मुहूर्त और विधि।
रसिहं जयंती पर पूजा का मुहूर्त
वैशाख शुक्ल चतुर्दशी तिथि शुरू – 21 मई 2024, शाम 05.39
वैशाख शुक्ल चतुर्दशी तिथि समाप्त – 22 मई 2024, शाम 06.47
नरसिंह जयन्ती मध्याह्न व्रत संकल्प का समय – सुबह 10:56 – दोपहर 01:40
सायंकाल पूजा का समय – शाम 04:24 – रात 07:09
व्रत पारण समय – 22 मई 2024 को दोपहर 12.18 बजे से पहले
जानें पूजा की विधि
21 मई को शाम को स्नान के बाद पूजा घर को अच्छे साफ करके पूजा स्थान पर चावल रखकर कलश और भगवान नरसिंह की मूर्ति या स्थापित करें। इसके बाद पंचामृत, दूध और गंगाजल से भगवान का अभिषेक करें। साथ ही पीला कपड़ा चढ़ाएं। फिर चंदन का लेप लगाएं. मंत्र का जाप करते रहें।
वहीं, अक्षत, रोली, फूल और तुलसी दल के साथ ही सभी तरह की पूजन सामग्री भगवान को अर्पित करें। इस दिन नरसिंह भगवान को मोरपंख अर्पित करने से कालसर्प दोष दूर होता है।