पूर्व विधायक और सपा के राष्ट्रीय सचिव नेता विनय शंकर तिवारी के घर पर और 5 शहरों के 10 जगहों पर शुक्रवार को ईडी ने छापा मारा। 13 घंटें चली कार्यवाही के बाद ईडी की टीम वापस लौट गयी। सुबह 5 बजे से ईडी की कार्यवाही शुरू हो गयी थी। लखनऊ के 5 गोरखपुर में 2 तथा गुरूग्राम और अहमदाबाद में जगहों पर छापेमारी की। हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय शंकर तिवारी ने बताया कि ईडी की कार्यवाही के बीच सर्मथकों ने नारे भी लगाये। ईडी ने इससे पहले भी 2023 में विनय तिवारी के घर पर छापे में 72.08 करोड़ रूपये की संपत्तिया जब्त कर ली थी। जिसमें गोरखपुर, लखनऊ, महाराजगंज की संपत्त्यिा जब्त कर ली गयी थी।
पूर्व कैबिनेट मंत्री दिंवगत हरिशंकर तिवारी के छोटे बेटे विधायक विनय शंकर तिवारी पर बैंक से धोखधड़ी का आरोप है। विनय शंकर तिवारी के खिलाफ अलग-अलग बैंकोे के 1150 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज है। छापे की सूचना मिलते ही विनय शंकर तिवारी के घर उनके जानने वालों की भीड़ लगने लगी। विनय शंकर तिवारी और अन्य के खिलाफ 750 करोंड़ रूपये पर बैंक से धोखधडी़ और मनी लान्ड्रिग का भी केस दर्ज है। विनय शंकर तिवारी की पत्नी रीता के खिलाफ ईडी ने गंगोत्री इंटरप्राइजेज सहित और अन्य के खिलाफ सीबीआई के कहने पर एफआईआर दर्ज किया है।
विनय शंकर तिवारी की कंपनी ने गंगोत्री इंटरप्राइजेज के नाम पर अलग-अलग 7 बैंको से 1129.44 का कर्ज लिया था। जिसमे से 754 करोड़ वापस नही किये गये थे जिस कारण बैंक को बहुत नुकसान हुआ। और बैंक वालों के शिकायत पर सीबीआई ने गंगोत्री इंटरप्राइजेज और कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया। इस मामले में दिल्ली सीबीआई ने पहले ही केस दर्ज किया था।