यूपी के हाथरस में सत्संग के दौरान हुई भगदड़ मामले की जांच तेज हो गई है। इस मामले में खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी नजर बनाई हुई हैं। उन्होंने मामले की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात हुई थी। ऐसे में अब एसआईटी ने शासन को इस मामले में अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है। सीएम ने 24 घंटे में ही जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया था, लेकिन राहत और बचाव कार्य के अलावा सीएम के हाथरस दौरे की वजह से एसआईटी ने अतिरिक्त समय की मांग की थी।
एडीजी आगरा और अलीगढ़ कमिश्नर के नेतृत्व में हाथरस हादसे की जांच कराई जा रही है। जांच में डीएम-एसएसपी के साथ ही 100 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। दो जुलाई की दोपहर हुए इस हादसे के बाद ही मुख्यमंत्री स्तर से एसआईटी जांच का आदेश जारी किया गया था। एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ और मंडलायुक्त चैत्रा वी को एसआईटी का जिम्मा देते हुए 24 घंटे में रिपोर्ट तलब की गई। इसमें सबसे बड़ा सवाल हादसे के मूल कारण और लापरवाही और अनदेखियों को उजागर करना है।