ICC T20 2024: वर्ल्ड का पांचवा मैच आज अफगानिस्तान और यूगांडा के बीच खेला गया, जिसमे अफगानिस्तान ने बड़े अंतर से जीत हासिल की। अफगानिस्तान ने युगांडा को 125 रनो के बड़े अंतर से हरा दिया है। टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के रनों के हिसाब से यह दूसरी सबसे बड़ी जीत थी। इसके पहले अफगानिस्तान टीम ने 2021 में आयरलैंड को 130 रनों से हराया था।
मैच में क्या हुआ
यूगांडा ने मंगलवार को गयाना के प्रोवडेंस स्टेडियम में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैशला लिया लेकिन यह फैसला उनके पक्ष में नहीं रहा। अफगानिस्तान के ओपनर बल्लेबाजी करने आते है और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना चालू कर देते हैं। गुरबाज और इब्राहिम जदरान ने पावरप्ले में टीम का स्कोर 50 के ऊपर कर दिया और इसके बाद तबाड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतकीय साझेदारी निभाई, ऐसा पहली बार हुआ है।
जब अफगानिस्तान की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप में शतकीय साझेदारी हुई। इसके बाद गुरबाज ने 76 और इब्राहिम जादरान ने 70 रन की खेल कर पवेलियन लौट गए। अफगानिस्तान ने दोनों बल्लेबाजों की बदौलत 183 रनो का स्कोर खड़ा कर दिया। यूगांडा टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट कॉस्मॉस कयेवूटा ने लिया। 183 रनों का पीछा करने उत्तरी यूगांडा की टीम की शुरुवात बेहद खराब हुई और मात्र 58 रनों पर पूरी टीम आउट हो गयी।
जीत के बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया हुआ ट्रेंड
जीत के बाद अचानक से लोग भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल को याद करने लगे हैं। इसकी वजह है ‘रंग’। जी हां, भारत का रंग नीला, अफगानिस्तान की जर्सी का रंग नीला है, वहीं यूगांडा की जर्सी का रंग पीला और ऑस्ट्रेलिया की जर्सी का रंग भी पीला है तो फैंस ने यह कह दिया की नीले ने पीले से बदला ले लिया।