Prayagraj Lete Hanumanji: प्रयागराज के बंधवा इलाके में स्थित लेटे हुए हनुमान जी (Lete Hanuman Ji) के मंदिर में हर साल गंगा का पानी आता है. जब गंगा का पानी मंदिर में प्रवेश करता है, तो वहां विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. इसके बाद मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाते हैं. जब गंगा का पानी वापस लौट जाता है, तो मंदिर की साफ़-सफ़ाई की जाती है और फिर आम दर्शनार्थियों के लिए कपाट खोल दिए जाते हैं. मान्यता है कि जिस साल गंगा का पानी इस मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति तक पहुंचता है, उस साल प्रयागराज में कोई प्राकृतिक आपदा नहीं आती. यह मंदिर करीब 600-700 साल पुराना है. यह दुनिया का इकलौता ऐसा मंदिर है जहां हनुमान जी आराम की मुद्रा में लेटकर दर्शन देते हैं.